*राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, हरित क्रांति के पुरोधा लाल बहादुर शास्त्री, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महाशय मसूरिया दिन पासी, की जयंती मनाई*
जिला ब्यूरो चीफ तुषार शुक्ला
गोला गोकर्णनाथ खीरी दिनांक 2 अक्टूबर को प्रदेश व्यापी कार्यक्रम के तहत जनपद लखीमपुर खीरी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, हरित क्रांति के पुरोधा लाल बहादुर शास्त्री, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महाशय मसूरिया दिन पासी, की जयंती के उपलक्ष पर संपूर्ण जनपद में एक दर्जन से ज्यादा लखीमपुर ,मोहम्मदी, धौरहरा, पलिया, संपूर्णा नगर ,बांकेगंज, रमिया बेहड़, निघासन, ईसानगर, बरबर,रोशन नगर, पसिगवां,आदि जगहों पर कार्यक्रमों का आयोजन हुआ इसी कड़ी में कैंप कार्यालय गोला को गोकरण नाथ छोटी काशी भारत भूषण कॉलोनी पर सबसे पहले तीनों महान पुरुषों के चित्रों पर माला अर्पण करते हुए पुष्प अर्पित कर सभी ने महान पुरुषों को नमन किया तदोपरांत गोष्ठी का आयोजन हुआ औगोष्टी पर रामकुमार वर्मा प्रदेश महासचिव पिछड़ा वर्ग विभाग ने अपने विचार रखते हुए महापुरुषों के द्वारा बनाए हुए भारत को बनाए रखना है अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी प्रहलाद पटेल ने अपने अध्यक्षीय के भाषण में कहा कि कुछ षड्यंत्रकारी लोगों के द्वारा भारत का इतिहास बदलने की साजिश चल रही है संविधान बदलने की साजिश चल रही है लेकिन हम अपने महान पुरुषों की जयंती पर शपथ लेते हैं कि उनके द्वारा बनाए गए अखंड भारत को बनाए रखने में संपूर्ण योगदान देते रहेंगे यही आज के दिन पर महान पुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी तदोपरांत सदर चौराहा गोला गोकर्णनाथ इंदिरा चौक पर पहुंच करके भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी जी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर अपने महापुरुषों को याद किया गया कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष मतीन शाह, जिला महासचिव प्रेम कुमार वर्मा ,पिछड़ा वर्ग जिला उपाध्यक्ष हारिवशं मौर्य ,जिला सचिव अजय शुक्ला, राम शंकर पाल, गुड्डू ,पीसीसी सत्य किरण पटेल ,युवा नेता दीपक राजवंशी ,शरीफ अहमद, अनंत राम गौतम, हसन रज़ा बरकाती ,फकीर मोहम्मद ,रामनिवास ,विक्रम पटेल सहित लगभग दो दर्जन लोग उपस्थित रहे। तत्पश्चात ब्लॉक बांकेगंज के ग्राम जमुनहां में ब्लॉक अध्यक्ष रघुनंदन राज पासी के आयोजन में एक गोष्ठी एवं सहभोज का कार्यक्रम आयोजन हुआ जिसमें के के मिश्रा, रामाधार अर्कवशी, अजय शुक्ला गुड्डू, फकीर मोहम्मद, मतीन शाह ,प्रेम कुमार वर्मा, आदि जनों ने सह भोज किया।