कमला अर्कवंशी भवन पर 2 अक्टूबर राष्ट्रीपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई
जिला ब्यूरो चीफ तुषार शुक्ला
अर्कवंशी सेवा सीमित गोला की और से हर वर्ष की भांति रेलवे स्टेशन के सामने भवानीगंज कमला अर्कवंशी भवन पर 2 अक्टूबर राष्ट्रीपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय अर्कवंशी शिवभगवान रघुनायक जी ने स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाकर साफ सफाई की और एक दुसरे को मिठाई खिलाकर भाई चारा बनाएं रखने की अपील की और कार्यक्रम के आयोजक और अर्कवंशी सेवा सीमित के संस्थापक बब्लू सिंह अर्कवंशी ने कहा हम सभी अर्कवंशी भाईयो को अपने नाम के साथ अपना सरनेम लगाना चाहिए,कार्यक्रम में उपस्थित रहें राजेश सिंह उर्फ पिंटू अर्कवंशी , सह संस्थापक अर्कवंशी सेवा सीमित गोला,रघुनायक दीपक अर्कवंशी, रिंकू अर्कवंशी जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा खीरी राकेश अर्कवंशी रमाशंकर अर्कवंशी,अनिलअर्कवंशी ,अशोकअर्कवंशी ,दीपक अर्कवंशी, सर्वेश , जितेंद्र कश्यप उर्फ़ मामा गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे ,