धौहनी विधानसभा 82 के आदिवासी वनवासी वनांचल के निवासी भाई-बहन डेबा,खरवर,देउमठ,दुबरीकला,चिन्गवाह से आएं अपने मूलभूत मांगों को लेकर सीधी मुख्यालय में धरना प्रदर्शन में शामिल होकर हौसला बढ़ाया,
तथा कई सूत्री माँगो को लेकर महामहिम के नाम एसडीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा गया।
धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष आदरणीय श्री ज्ञान सिंह चौहान जी, जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आदरणीय श्री आनंद सिंह (शेरगाँव),महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष सीधी श्रीमती कमलेश सिंह जी, जिला आदिवासी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सीधी आदरणीय श्री तिलकराज सिंह जी,जनपद अध्यक्ष कुसमी आदरणीया श्रीमती श्यामवती सिंह जी,जिला कांग्रेस सीधी के पूर्व प्रवक्ता आदरणीय श्री प्रदीप सिंह दीपू जी,आदरणीय श्री रामकृष्ण गुप्ता जी, सहित सैकड़ों लोग अपने मूलभूत माँगो को लेकर धरना में सम्मिलित रहे ।।