जनपद लखीमपुर खीरी से इस समय की बड़ी खबर
विकासखंड बांकेगंज थाना मैलानी
वन रेंज मैलानी के अंतर्गत ग्राम ग्रांट नंबर 3
मृतक का नाम राममिलन है
उम्र लगभग 30 वर्ष
आए दिन बाघों का आतंक आज एक युवक को बाघ ने बनाया अपना निवाला हम आपको बता दें कि या युवक सुबह 6:00 बजे अपने घर से सोच करने के लिए जाता है और थोड़ी दूर पर गन्ने के खेत में सोच करने लगता है तभी अचानक पीछे से बाघ आ जाता है और इस व्यक्ति को पीछे से गाने में ही दबोच लेता है इसकी सूचना इसके घर वाले पाते हैं तब वह लोग गन्ने की तरफ भागते हैं और देखते हैं की गाने में बाघ और व्यक्त की बॉडी पड़ी हुई है तभी कुछ ग्रामीण और भी पहुंच जाते हैं उसके बाद में हल्ला गुर्जर मचाने के बाद बाघ पीछे हट जाता है और यह लोग बॉडी को वहां से उठा लाते हैं उसके बाद में वन विभाग को जानकारी देते हैं तब मौके पर वन विभाग की टीम और पुलिस विभाग की टीम पहुंचकर बॉडी का पंचनामा घर पोस्टमार्टम के लिए भेज देते हैं तो आप देख रहे हैं इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ चैनल जिला ब्यूरो चीफ देवेंद्र कुमार की खास रिपोर्ट