जोखिम निवारण निधि का एक दिवसीय प्रशिक्षण कर्मा ब्लाक सभागार में संम्पन्न
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
करमा ।राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत शुक्रवार को विकासखंड करमां के सभागार में ग्राम संगठन के पदाधिकारी महिलाओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। जिसमें 82 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी रवि कुमार ने किया । उन्होंने ग्राम संगठन स्तर पर पात्र व्यक्तियों की सूची बनाकर जोखिम निवारण निधि योजना से लाभान्वित करने की बात कही ।मुख्य प्रशिक्षक आशुतोष कुमार त्रिपाठी ने आकलन करना, जोखिम निवारण की पहचान, जोखिम निवारण निधि का वितरण, एवं वृद्धा ,विधवा, दिव्यांग ,बेसहारा लोगों को समूह से जोड़ने की जानकारी दी गई ।दिव्यांग व्यक्तियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, पेंशन एवं 21 प्रकार की दिव्यंगता की जानकारी दी गई ।सरकार द्वारा जारी विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं प्रधानमंत्री बंदन योजना, वृद्धा, विधवा ,दिव्यांग योजना, कन्या सुमंगला योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, की जानकारी दी गई ।जिसमे VO SAC ब्लाक की 82 महिलाओ को प्रशिक्षित किया गया,
आयोजक D.I.R.D. मिर्ज़ापुर के द्वारा संम्पन्न कराया गया ।
राज्यस्तरीय प्रशिक्षक आशुतोष त्रिपाठी द्वारा दीदियों को जोखिम निधि निवारण फंड के वितरण,महत्व,पात्रता,और बृद्ध,दिव्यांगों को NRLM से जोड़ने पर विचार विमर्श किया गया
सरकार की कल्याण कारी योजनाओ के बारे में जानकारी दी दी गयी इसमे मुख्य रूप से- सुरेंद्र पाल, सरस्वती देवी,जगदीश प्रसाद,पूनम,लक्मी, कंचन आदि
उक्त अवसर पर ए,डी,ओ आईएसबी अनंत कुमार सिंह ,विंध्यवासिनी मिश्र लहरी, सुरेंद्र पाल ,सरस्वती, समेत काफी संख्या में संगठन की महिलाएं उपस्थित रही।