रेप के आरोपी को हो फांसी एन एस यू आई ने थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन
सतना दिनांक 17 अगस्त एन एस यू आई के जिला अध्यक्ष अजिर बिहारी द्विवेदी के नेतृत्व में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली को ज्ञापन पत्र देकर बलात्कार के आरोपी को फांसी देने व उसके घर पर बुलडोजर चलवाने की मांग की गई पर ज्ञापन में कहां गया कि एक बार फिर सतना की, पावन धारा बलात्कार, से कलंकित हो गई है, बलात्कारी राकेश वर्मा उर्फ राकू निवासी जीवन ज्योति कॉलोनी सतना द्वारा पूर्व में भी एक आबोध् बालिका के साथ बलात्कार किया थाजिसे 10 साल की सजा मिली थी लेकिन आरोपी जेल से रिहा होने के बाद उसने एक दलित बच्ची के साथ बलात्कार कर मानवता की तार तार कर दिया, और वह पीड़िता बच्ची जिंदगी और, मौत से जूझ रही है उसकी की हालत नाजुक बनी हुई है बच्ची को टाफी का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया जो शासन प्रशासन, समाज और पुलिस मुह मे तमाचा. मरना है एक माह पूर्व हुई मैहर हुई घटना से जिला प्रशासन ने भी कोई सीख नहीं ली और आरोपियों के दिन प्रति दिन हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और जमानत पर रिहा होकर आरोपी अपराध करने जा रहे हैं जिसे रोगऔर जमानत पर रिहा होकर आरोपी अपराध करने जा रहे हैं जिसे रोका जाना अति आवश्यक है पुलिस प्रशासन से मांग की जाती है कि आरोपी राकेश वर्मा उर्फ राकू को फांसी पर लटकाया जाए जिससे फिर कोई बलात्कार करने की ना सोचे आरोप आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाया जाए बलात्कार के आरोपियों को जेल से रिहा ना किया जाए, उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए पीड़िता का इलाज दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में कराया जाए पीड़िता एवं पीड़िता के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए एवं पीड़िता परिवार को एक करोड़ की आर्थिक सहायता की जाये य़दि उपरोक्त मांगे नहीं मानी गई तो एन एस यू आई आने वाले समय में आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएगी
ज्ञापन सौंपने वाले में हिमांशु त्रिपाठी, रवि त्रिपाठी वासु तिवारी, सुजय शर्मा कृष्णा नामदेव रिहान खान सत्येंद्र त्रिपाठी गोलू गुप्ता आयुष शोधकर आयुष सोनकर ओम् कार सिंह जिसान आलम प्रासु जीतू आदर्श अनुज सिंह सहित सैकड़ों एन एस यु आई के कार्यकर्ता मौजूद रहे