20=8=2023,,,,,,,को, लखनऊ मे नवल किशोर रोड लीला के पास कर्ज मुक्त अभियान के आफिस ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,पर स्थित कर्ज मुक्त भारत अभियान को लेकर कर्ज में डूबे हुए लोगो को उनके साटिवेकेट देकर सम्मानित किया और इस कर्ज मे डूबें हुए लोगो को जल्द इस दल-दल से निकलने का पूरा आश्वासन दिया,,,,
जय हिंद जय भारत साथियों
साथियों जैसा की आप सभी जानते हैं कि निःशुल्क कर्ज मुक्त भारत अभियान पूरे भारतवर्ष में हमारे परम आदरणीय निष्ठावान संघर्षशील पॉलिटेक्निल ट्रेनर श्रीमान शहनावाज चौधरी भारतीय जी के द्वारा चलाया जा रहा है , जिन साथियों ने निशुल्क कर्ज मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत अपना अपना गूगल फॉर्म सबमिट कर दिया है वह सभी साथी कल दिनांक 20 अगस्त 2023 दिन रविवार को सुबह 8:00 बजे लखनऊ हजरतगंज पहुंचकर अपना अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर लें, सर्टिफिकेट मिलने का पता है ! 1,नवल किशोर रोड बालाजी मोटर सी बी आई ऑफिस बर्फ खाना हजरतगंज लखनऊ।