बंडा शाहजहांपुर, इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ की खवर का असर, आज आप सभी के सामने है। नगर पंचायत अध्यक्ष व उनके 13 समर्थकों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। क्रमशः, नगर पंचायत अध्यक्ष मोहम्मद इशाहाक उर्फ बड़े लल्ला, बृजेश चंद्र शुक्ला, इमरान, मेराज, गिरीश शुक्ला, साहिल, सरफराज, मोइद्दीन, मोहम्मद आसिफ, बाबू बक्स, रोजे हसन, सलीम हसन आदि लोगों पर थाना बंडा पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। आपको बताते चलें कि बंडा नगर पंचायत अध्यक्ष का 15 अगस्त के दिन का नाजायज असलाहों से लैस फिल्मी अंदाज में डान की तरह एक वीडियो वायरल हुआ था। जबकि 15 स्वतंत्रता दिवस को लेकर एहतियातन धारा 144 लागू की गई थी। जिसे प्राथमिकता से इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ ने अपनी खवर में दिखाया था। जिस पर पुलिस कप्तान शाहजहांपुर ने संज्ञान लेते हुए जांच क्षेत्राधिकारी पुवायां को सौंपी थी, और जल्द रिपोर्ट देने के आदेश दिए थे, जिसके परिणाम स्वरूप 18 अगस्त को 13 लोगों के खिलाफ बंडा थाना पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। योगीराज में गुंडे माफियाओं की समाज में कोई जगह नहीं, इससे साफ होता है कि हमारी पुलिस व अधिकारी भी योगी सरकार की नीतियों पर खरे उतर रहे हैं।
क्राइम रिपोर्टर सुरजन यादव शाहजहांपुर