कब बन्द कराएंगे योगी आदित्यनाथ जी ई रिक्शा
लखनऊ जाम से निजात तभी मिल सकती है जब लखनऊ के रोड पर फर्राटा भरते हुए बैटरी रिक्शा को जब तक नहीं रोका जाएगा तब तक लखनऊ ट्रैफिक व्यवस्था नहीं सुधर सकती क्योंकि इनके पास कोई रूठ नहीं है कोई मानक नहीं है ना डीएल है ना लाइसेंस है बालिक हो चाहे नाबालिक हो चाहे महिला हो सभी इस रिश्ते को चला रहे हैं और मुद्दा दे रहे हैं महंगाई बहुत है इसलिए बैटरी रिक्शा चलाकर अपना घर पाल रहे हैं पर लखनऊ ट्रैफिक व्यवस्था खराब करने में अहम रोल बैटरी रिक्शा का है ठाकुरगंज बालागंज धनिया मारी पुल के पास किस तरह बैटरी रिक्शा ने गंदगी फैला रखी है आप देखिए फोटो में जहां पाया वहीं खड़े हो गए जहां चाहा वही रोक दिया एक्सीडेंट का कारण भी बैटरी रिक्शा बन रहा है फिलहाल लखनऊ ट्रैफिक की व्यवस्था दिन पर दिन खराब होती जा रही है कोई देखने वाला नहीं है और उसका अहम रोल बैटरी रिक्शा निभा रहा है अपराधिक किस्म के लोग भी बैटरी रिक्शे को चला रहे हैं और मौका पाकर रात में घरों को बनाते हैं अपना निशाना कहते हैं हम बहुत गरीब हैं किसी तरह अपना घर पाल रहे हैं पर बैटरी रिक्शे से बहुत बड़े बड़े खेल हो रहे हैं समय आने पर एक-एक करके खुलासा भी इसका होगा महंगाई का मुद्दा देकर लखनऊ शहर वासियों के कामों में पतीला रोड पर यही बैटरी रिक्शा लगा रहे हैं.