*जय जय एजुकेशन अकैडमी में बड़े धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस*
शाहजहांपुर के खुटार रोड बंडा में चल रहे जय जय एजुकेशन एकेडमी में स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने बड़ी धूमधाम से मनाया अकादमी के टीचरों ने ध्वजारोहणकर और राष्ट्रगान के बाद बच्चों को अपने देश के प्रति प्रेरित किया और और बच्चों ने भी अपना उत्साह गीतों के माध्यम से दिखाया जिसके बाद टीचरों ने बच्चों का मुंह मीठा कराया आजादी का पर्व अमृत महोत्सव के चलते सभी बच्चों के हाथों में तिरंगा दिखा और देश के प्रति उत्साहित दिखाएं
क्राइम रिपोर्टर सुरजन यादव शाहजहांपुर