*जे एस पी महाविद्यालय कसया कला में “अगस्त क्रांति” स्मृति दिवस एवम “पंच प्रण” शपथ समारोह का हुआ आयोजन।*

*जे एस पी महाविद्यालय कसया कला में “अगस्त क्रांति” स्मृति दिवस एवम “पंच प्रण” शपथ समारोह का हुआ आयोजन।*
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
आज दिनांक 9 अगस्त 2023 को जे एस पी महाविद्यालय कसया कला *”अगस्त क्रांति (भारत छोड़ो आंदोलन) स्मृति दिवस एवं अमृत काल के पंच प्रण “* शपथ समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापको, कर्मचारियो एवं छात्र-छात्राओं को पंच प्रण
1. विकसित भारत का लक्ष्य
2. गुलामी के हर अंश से मुक्ति 3. अपनी विरासत पर गर्व
4. एकता और एकजुटता
5. नागरिकों में कर्तव्य की भावना की शपथ महाविद्यालय के प्राचार्य, प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार सिंह द्वारा दिलाई गई। तत्पश्चात कालेज के चिफप्राक्टर डॉ. रतन लाल सिंह द्वारा अगस्त क्रांति (भारत छोड़ो आंदोलन 09 अगस्त 1942) के इतिहास एवं महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए बताया गया कि, जिस प्रकार से भारत छोड़ो आंदोलन में गांधी जी, जवाहरलाल नेहरू जी, अब्दुल कलाम आजाद जी इत्यादि शीर्ष नेताओं की गिरफ्तारी के बाद भी अरुणा आसफ अली, उषा मेहता, वी एम खाकर, जयप्रकाश नारायण, डॉ राम मनोहर लोहिया इत्यादि स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों ने भूमिगत रहकर आंदोलन का नेतृत्व किया तथा देश की आम जनता के हर वर्ग ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए विवश करने हेतु जिस एकजुटता के साथ आंदोलन चलाया और अंततः 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया तथा हमें स्वाधीनता दिलाई ,उसी प्रकार आज हम सभी को भी एकजुट होकर अपने देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने तथा भारत को विश्व की महाशक्ति एवं एक सुंदर, सुदृढ़ व सशक्त राष्ट्र बनाने के लिए हमें अपना हर संभव प्रयत्न करना चाहिए तथा देश के लिए अपना तन, मन, धन सब कुछ न्योछावर करने के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए उक्त अवसर पर गवर्नमेंट सिंह इंद्र प्रताप बीटीसी कॉलेज, सत्य प्रकाश गौतम पारस सिंह कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी, दिलीप पटेल अधीक्षक सरदार वल्लभभाई पटेल आईटीआई, अभिमन्यु सिंह अधीक्षक जेएसपी महाविद्यालय,
प्रोफेसर लक्ष्मी रमन पाठक, प्रोफेसर राजा राम सिंह , प्रोफेसर दिलीप कुमार, प्रोफेसर प्रदीप कुमार, प्रोफेसर विकाश कुमार, प्रोफेसर राजकुमार, प्रोफेसर रंजू सिंह, इत्यादि प्राध्यापक गण, कार्यालय अधीक्षक जयप्रकाश वर्मा, राजमणी, गुड्डी के साथ-साथ सोनू, मोनू, हिमांशु यादव, अर्पिता यादव,अनुपमा सिंह, अभिषेक, अंजली, अनुष्का सिंह, साधना , पूजा, संजना , प्रिंस, सुनीता सिंह,सारिका सिंह इत्यादि भारी संख्या में छात्र-छात्राएं भी मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment