बहराइच – देर रात आई भयानक बाढ़ की वजह से बहराइच के सैकड़ों गांव जलमग्न
एंकर – नेपाल के पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से जनपद बहराइच के तराई एवं मैदानी भागों में भयंकर बाढ़ आ गई है/
मोतीपुर नानपारा कैसरगंज एवं महसी तहसील के तकरीबन सैकड़ो गांव भयानक बाढ़ की चपेट में है
भयानक बाढ़ की वजह से लोगों के सामने आवागमन एवं जीवन यापन को लेकर दिक्कतें उत्पन्न होने लगी है मदद की उम्मीद में बाढ़ पीड़ित प्रशासनिक अधिकारियों का राह देख रहे हैं/
पहाड़ों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर है घाघरा एवं सरयू नदी का जलस्तर लगातार प्रति घंटे 1 सेंटीमीटर के अनुसार बढ़ता जा रहा है ऐसे में बाढ़ ग्रस्त इलाके में रहने वाले लोगों के बीच दहशत का माहौल उत्पन्न हो गया है
हालांकि सरकार की तरफ से प्रशासनिक अधिकारियों को तत्काल सहायता मुहैया कराने के निर्देश जारी किए गए हैं लेकिन देखने वाली बात यह होगी की इन बाढ़ पीड़ितों तक प्रशासनिक व्यवस्थाएं कब पहुंच पाती हैं/
देर रात आई अचानक बाढ़ ने लोगों की गृहस्थी को प्रभावित कर दिया है एक तरफ फैसले पानी में डूब चुकी है दूसरी तरफ घरों में रखा हुआ राशन भी बाढ़ की भेंट चढ़ने लगा है
इन बाढ़ पीड़ितों तक अगर समय से प्रशासनिक व्यवस्थाएं नहीं पहुंचती है तो निश्चित तौर पर लोगों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा/
बाईट – बंसी (बाढ़ पीड़ित)
बाईट – रामदुलारे ( बाढ़ पीड़ित)