वृहद स्वच्छता अभियान के तहत समाजसेवी मुकेश शुक्ला द्वारा अपने ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल में श्रमदान कर साफ-सफाई किया

वृहद स्वच्छता अभियान के तहत समाजसेवी मुकेश शुक्ला द्वारा अपने ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल में श्रमदान कर साफ-सफाई किया
गोंडा- मेरा गोंडा मेरी शान अभियान के तहत सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश शुक्ला ने ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल मे संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाकर साफ सफाई कर लोगों को जागरूक किए , जिलाधिकारी गोंडा द्वारा गोंडा जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने के उद्देश्य मेरा गोंडा मेरी शान अभियान के अंतर्गत एक बेहद स्वच्छता अभियान चल रहा है जिसका लोग समर्थन कर रहे हैं, समाज सेवक अजय शुक्ला ने बताया कि जब जनपद के शीर्ष नेतृत्व अधिकारी गोंडा जनपद को स्वच्छ और सुंदर बनाने में रुचि दिखा रहे हैं तब निश्चित ही या अभियान जन अभियान बनकर गोंडा को स्वच्छ और सुंदर बनाने में सफल साबित होगा , साफ-सफाई से ही नाना प्रकार की बीमारियां समाप्त हो जाती हैं,और जहां पर साफ सफाई और स्वच्छता रहती है ऐसे घरों में बीमारियों में पैसा ना खर्च होकर विकास में पैसा खर्च होता है, इसलिए गांव और मजदूरों की साफ सफाई करना हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है, विष्णु भगवान शुक्ला ने कहा कि जिले गांव को अब साफ सफाई से एक नई पहचान बनानी होगी इसके लिए सबको आगे आना होगा श्री शुक्ला ने इस अभियान की प्रशंसा की कहां की स्वच्छता सिर्फ सरकार का विषय नहीं है बिना जनभागीदारी के इसे प्रभावी ढंग से लागू नहीं किया जा सकता, बृजराज अवस्थी ने बताया कि हमारी पहचान हमारे गांव से होती है गांव से निकलने वाली सड़कें साफ- सुथरा दिखे कर्मचारी और गांव के लोगों के तालमेल से गांव की सड़कों को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए एक नई पहल की शुरुआत होनी चाहिए ।संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।

Related posts

Leave a Comment