Home Azamgarh गेट 32 c के लापरवाह गेट मैन के लापरवाही।से केकराही रेलवे क्रॉसिंग…
AzamgarhBhadohiInternationalLucknowTTM NEWSउत्तर प्रदेशगाज़ीपुरजौनपुरदेश विदेशवाराणसी
गेट 32 c के लापरवाह गेट मैन के लापरवाही।से केकराही रेलवे क्रॉसिंग पर हादसा होते होते टला।
By
up18newslive
May 22, 2022
0
55
केकराही रेलवे क्रॉसिंग पर गेट संख्या 32 c के लापरवाह गेट मैन के लापरवाही से। हादसा होते होते टला।
जयप्रकाश वर्मा
सोनभद्र।
स्थानीय थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन खैराही केकराही गेट मैन की लापरवाही से हादसा होते होते से टला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज लगभग साढ़े ग्यारह बजे राबर्ट्सगंज से चुनार की तरफ जा रही मॉल गाड़ी से एक बड़ा हादसा होने से टला।सुजीत यादव गेट 32 c गेट मैन बात के नशे में इतना खो गया कि माल गाड़ी के आने की भनक तक नहीं लगी।गेट खुला छोड़कर कमरे में गप्पें मार रहा था।माल गाड़ी ट्रेन पटरी पर लगे लाल झण्डे को नोचने के बाद लगभग 100 मीटर दूर जा कर चालक मालगाड़ी को रोका और गेट के पास आकर गेट मैन सुजित यादव की हालत देख आवक हो गया।चर्चाओं की मानें तो गेट मैन को बुरा भला कहते हुए साथ में रजिस्टर लेकर चला गया।स्थानीय लोगों ने बताया कि मालगाड़ी के चपेट में आने से एक ब्यक्ति व बाइक सवार बाल बाल बचा।
बतादें केकराही के गेट से लोग मधुपुर जाते हैं, यह रेलवे गेट बकाही, सिरसिया, बाबुराही, शिवखरी जैसे गांवों को जोड़ता है।इस गेट से भारी संख्या में लोगों का आवागमन होता रहता है।गेट मैन के लापरवाही बरतने से बड़ा हादसा होने से टल गया।गेटमैन के इस घोर लापरवाही की लोगों ने निन्दा की।गेटमैन पर रेलवे की क्या कार्यवाही होगी यह भविष्य के गर्भ में।