हसायन चैयरमैन के घर में हुए चोरी का पुलिस ने किया खुलासा
आपको बतादे कि दिनांक 13.07.2023 को नगर पंचायत चैयरमैन हसायन श्री ओमप्रकाश पुत्र खुसालीराम निवासी मौहल्ला अहीरान थाना हसायन जनपद हाथऱस द्वारा थाना हसायन पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि उनके पुत्र व पुत्रवधु मौहल्ला अहीरान में स्थित पुराने मकान में निवास करते है । दिनांक 13.07.2023 की रात्रि लगभग 01.00 बजे से 04.00 बजे के मध्य अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर में घुसकर कमरे के अन्दर रखे बक्से से स्वर्ण व चांदी के आभूषण व नगद रुपये चोरी कर लिया गया है । वादी की प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना हसायन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के कुशल नेतृत्व में थाना हसायन पुलिस द्वारा अथक प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टेक्निकल एड, प्राप्त अन्य लाभप्रद सूचनाओं के अभिसंकलन की मदद व मुखबिर की प्राप्त सटीक सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना हसायन क्षेत्रान्तर्गत हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर हिस्ट्रीशीटर चोर उधौ उर्फ ऊधम सिंह पुत्र गंगा सिंह निवासी नावली थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस को जाऊ नहर की पुलिया से दिनांक-28.07.2023 को समय 05.32 AM पर गिरफ्तार करने में सफलता मिली । जिसके कब्जे से चोरी की 03 चैन, 03 अगूठी, एक जोडी झुमकी व एक जोडी कुन्डल, 02 लाँकिट तिरूपति बालाजी पीली धातु के स्वर्ण आभूषण एवं 02 रेशम पट्टी, 04 गिलास व एक कटोरी, 04 कन्धौनी, 05 उल्टा /सीधा पल्लू, एक छिप्पा, 21 नग पाजेव नयी पुरानी, एक लच्छा घुंघरूदार, 02 लच्छे सूती सादा, एक मूर्ति लक्ष्मी, 02 चैन मय लाकिट, 10 लाँकिट मय कुन्दा तिरूपति बालाजी, 13 जोडी बिछुआ, एक सिक्का बडा, 30 सिक्के छोटे सफेद धातु के चांदी निर्मित आभूषण तथा 50200 रूपये नगद ( कुल सफेद धातु चांदी के आभूषण का वजन 5 किलो 250 ग्राम व कुल पीली धातु के स्वर्ण आभूषण का वजन करीब 67 ग्राम) (कुल कीमत करीब 12 लाख रुपये) तथा 01 तमंचा देशी व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक मोटर साइकिल नं0 UP86AT5183 बरामद हुई
पुलिस एवं एसओजी टीम द्वारा अपह्रत की सकुशल बरामदगी कर गैंगस्टर अधिनियम की कार्यवाही कर अभियुक्त द्वारा अपराध से अर्जित सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है। अभियुक्त ऊधौ उर्फ ऊधम सिंह के विरुद्ध लूट, फिरौती हेतु अपहरण, जानलेवा हमला, चोरी , गैंगस्टर एक्ट आदि करीब डेढ दर्जन जघऩ्य अपराध पंजीकृत है । प्रकाश में आये अन्य शेष अभियुक्तो एवं माल की गिरफ्तारी के सार्थक प्रयास पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे है ।
पुलिस अधीक्षक की वाइट-
हाथरस से अर्जुन सिंह ब्यूरो रिपोर्ट