*ब्रेकिंग न्यूज़ हाथरस*
हाथरस, आज दिनांक 19/7/ 2023 दिन बुधवार को कोटा रोड़ , गांव रंगपुरा में एक गौवंश गहरे कुएं में गिर पड़ा जिसकी सूचना योगेश जी द्वारा भाजपा गौवंश प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्य समिति सदस्य व गौ रक्षा हिन्दू दल के जिलाध्यक्ष शिवशंकर गुलाटी को दी गई गुलाटी तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गए , और गांव वालों से गौमाता की कुएं में गिरने की जानकारी की तो मालूम हुआ कि गौमाता कुएं में रात को गिरी है गुलाटी ने तुरंत आस पास से पटियां बगेरा हटवा कर सफाई कराई और उच्च अधिकारियों से वार्तालाप कर फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को सूचना दी गौमाता को मौजूद गौभक्तों द्वारा गहरे कुएं में से ठीक ठाक बाहर निकाल लिया गया , गौमाता के कुएं में गिरने से सिंग टूट गया था शिव शंकर गुलाटी ने तुरंत मोटरसाइकिल में से इस्प्रे निकाल कर लगाई जिससे गौमाता को राहत की सांस ली , जय श्री रमण बिहारी जी ।
*संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*