*सोमवती अमावस्या पर मडिया नाथ बाबा मंदिर पर श्रद्धालुओं की लगी भीड़*
शाहजहांपुर / *पुवायां*
गांव बनगवां मैं बरसों पुराना मडिया नाथ बाबा मंदिर पर आसपास के क्षेत्र से आए श्रद्धालुओं ने सोमवती अमावस्या पर बेलपत्र और प्रसाद चढ़ा कर पूजा अर्चना की बताया जाता है की मडिया नाथ स्थित मंदिर पर हर अमावस्या को मेला लगता है और काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ भी लगती है बताया जाता है कि मडिया नाथ मंदिर प्राचीन काल का स्थित मंदिर है तब से यहां पर हर अमावस्या को मेला लगता है और क्षेत्र के आसपास से आए भक्त गणों की भीड़ जुटती है
क्राइम रिपोर्टर सुरजन यादव शाहजहांपुर