हाकी व फुटबाल में कम्पोजिट विद्यालय हारीपुर ने मारी बाजी गोण्डा।

हाकी व फुटबाल में कम्पोजिट विद्यालय हारीपुर ने मारी बाजी
गोण्डा।
शिक्षा क्षेत्र झंझरी के कम्पोजिट विद्यालय हारीपुर नवीन में खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक आयोजन किया गया।
खेल प्रतियोगिता में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय इमरती बिसेन व दुल्लापुर खालसा के छात्र- छात्राओं ने प्रतिभागी किया। हाकी और फुटबाल प्रतियोगिता में हारीपुर विद्यालय के बच्चों ने बाजी मारी। इस मौके पर आयोजित समूह गान व नृत्य में छात्र छात्राओं ने मोहक प्रदर्शनभ किया। वाद विवाद प्रतियोगिता में सामयिक समस्याओं पर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया। प्रतिभागी छात्रों को सम्बोधित करते हुए शिक्षिका व साहित्यकार डा. उमा सिंह ने कहा कि खेल प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी करने से बच्चों का शारीरिक ऊर्जा का विकास के साथ आत्मविश्वास क्षमता का विकास होता है और समाज सेवा की प्रेरणा मिलती है । छात्रों को प्रतिभागी छात्रों के प्रदर्शन से प्रेरणा लेकर ऐसे आयोजनों में शामिल होना चाहिए। कार्यक्रम में शिक्षिका मोनिका ने प्रतिभागी छात्रों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर राखी, ज्योत्सना, संध्या, मंजू मौजूद रहीं।

Related posts

Leave a Comment