पंजाब में बाढ़ ग्रसित इलाकों के लिए समाजसेवी संस्था द्वारा इलाके से राहत सामग्री इकठ्ठी कर भेजी गई। सेवादार चार दिनों से क्षेत्र से राहत सामग्री एकत्र कर रहे थे।
इस समय पंजाब पर कुदरती आफत बरस रही है। घरों के घर बर्बाद हो गए। लोगों को अपने घर छोड़कर अन्य ठिकानों का सहारा लेना पड़ रहा है। ऐसी आपदा में लोगों को खाने पीने की चीजों में भी काफी मसक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए दशमेश सेवा दल संस्था द्वारा बाढ़ ग्रसित लोगों की मदद करने की इलाके की संगत से अपील की। जिसके बाद बण्डा क्षेत्र के गुरुद्वारा साहिब मकसूदापुर को केंद्र बनाया गया। इलाके के गांव कुइयां महोलिया, अजोधापुर, नट्यूरा, डिमरई, भांभी उदरा टिकरी, बरीबरा, गहलुइया व पड़ोसी जिले पीलीभीत में बिलसंडा इलाके के गांव मरौरी खास, शीतलपुर, कुरैया कलां समेत दर्जनों गॉंवों से राहत सामग्री एकत्र कर गुरुद्वारा साहिब श्री सिंह सभा मकसूदापुर पहुंचाई गई। एकत्र की हुई राहत सामग्री को सेवादारों द्वारा पैकिंग कर गाड़ी बाढ़ ग्रसित इलाकों के लिए गाड़ी में लोड़ कर रवाना किया गया।