विद्युत विभाग के छापेमारी से ग्रामीण क्षेत्र मे हड़कंप
विद्युत चोरी एवं मीटर से पूर्व केविल मे बाईपास कनेक्शन वाले दो दर्जन से अधिक उपाभोक्ताओं पर एफ आई आर दर्ज
भैरोपुर,पसही,बुड़हर गांव मे छापेमारी के बाद दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं पर हुई कार्यवाही
जयप्रकाश वर्मा
केकराही,सोनभद्र।
पसही विद्युत उपकेंद्र के
अधिकांश गाँवो मे कटिया कनेक्शन,एवं मीटर के पहले तार कटिंग कर बाईपास लाइट चोरी सम्बन्धित प्रकरण की शिकायत पर अधिशासी अभियंता अखिलेश चौधरी के नेतृत मे आधा दर्जन एस डी ओ,एक दर्जन जे ई एवं भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ सर्व प्रथम मंगलवार को सुबह 06 बजे जाँच दल बुदहर गांव पहुंचा,जहा अनियमित्ता देख एक्सियन भड़क गये,बारी बारी से पूरे गांव मे जाँच शुरु हुई तो भारी पैमाने पर विजली चोरी का मामला प्रकाश मे आया , जिसके सम्बन्ध एक दर्जन से अधिक लोगो पर एफ आई आर का निर्देश देते हुए उनकी लाइट कटवा दी गयी ।इसी क्रम मे पसही कला गांव मे भी छापेमारी की खबर सुनते ही हड़कंप मच गया,वहां भी आधा दर्जन से अधिक लोगो पर एफ आई आर की कार्यवाही की गयी गयी है,पुनः जाँच टीम भैरोपुर गांव पहुंची,जहा भारी पैमाने पर अनियमितता पाई गयी,भैरोपुर गांव मे कुछ लोगो द्वारा घोर अनियमित्ता देखने को मिली,वहां भी कार्यवाही के लिए एक्सियन श्री चौधरी ने एफ आई आर दर्ज करने के लिए निर्देशित किया। एस डी ओ श्रवण कुमार ,सिंह ने बताया कि तीनो गाँवो मे भारी अनियमित्ता पाई गयी है, अनियमित्ता करने अथवा विद्युत् चोरी करने वाले उपभोंक्ताओ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्यवाही सुरु की जा रही है।बाईपास लाइट जलाने वाले विद्युत उपाभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी /अनियमित्ता के तहत कार्यवाही की जा रही है।इस मौके पर एस डी ओ धर्मेंद्र कुमार, के साथ एक दर्जन जे ई विजेंद्र कुमार, सुमित कुमार,कमलेश कुमार,तेजू गौतम,राजेश कुमार,शैलेश कुमार,अनिल कुमार,अम्बुज प्रजापति,लाइन मैन सुनील कुमार,रिंकू,पप्पू,भगवान दास रवि अभय मौर्य,बबलू,रविकांत आदि शामिल रहे।