स्लग- डिलीवरी के बाद महिला की मौत डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप
एंकर- शाहजहांपुर में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत से मचा हड़कंप, परिजनों ने डॉक्टर और स्टॉप पर लगाया लापरवाही का आरोप । परिजनों ने थाना सदर बाजार कोतवाली को डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ़ तहरीर दे दी है, जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
वी/ओ 01 दरअसल जलालाबाद थाना क्षेत्र के इमलिया खुर्द निवासी रजनीश ने कल शाम डिलीवरी हेतु अपनी पत्नी रजनी को नव ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया था जब नार्मल डिलीवरी सम्भव नही हो पाई तो डॉक्टर ने महिला का ओपरेशन कर महिला का प्रसव कराया लेकिन ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद महिला का पेट फूल गया जब परिजनों ने डॉक्टर को बताया तो डॉक्टर ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि ऑपरेशन के बाद थोड़ी बहुत तकलीफ तो होती ही है, और महिला की पीड़ा को गंभीरता से नही लिया आखिरकार महिला की मौत हो गयी महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा और सदर बाजार थाने पर तहरीर दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
बाइट रजनीश मृत महिला का पति