दबंग दे रहे युवक को फर्जी मामले में फंसाने व जान से मारने की धमकी

दबंग दे रहे युवक को फर्जी मामले में फंसाने व जान से मारने की धमकी

गोंडा ,जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र में दबंगों का सिक्का चलता है यह दबंग मामूली विवाद को लेकर एक दूसरे पर हावी बने रहते हैं कब किस पर यह लाठी-डंडों से हमला कर दें ये किसी को पता नहीं है इसी तरह एक और वाक्य थाना क्षेत्र से उभर कर आया है क्षेत्र स्थित जग दतपुरवा निवासी नान बाबू पाठक ने मीडिया को दिए गए बयान में अपनी पीड़ा सुनाया है आरोप है कि उसको शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दे रहे दबंग अरुण कुमार विनय कुमार सुनील कुमार उर्फ पहलवान सहित दर्जनों लोगों ने बीते दिनों उसको काफी मारा पीटा था जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया जिसका मुकदमा पुलिस द्वारा अभी हाल में पंजीकृत किया गया मगर दबंगों का दिल इससे भी ठंडा नहीं हुआ आरोप है कि यही दबंग उसको हर गली चौराहे खेत खलिहान तक ढूंढ रहे हैं पीड़ित ने मीडिया को दिए गए बयान में बताया है कि वह दबंगों के खौफ काफी डरा और सहमा हुआ है रिश्तेदार संतोष कुमार मिश्रा और उसको फर्जी मामले में फंसाने की धमकी दी जा रही है इसी तरह पीड़ित ने उक्त दबंगों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं वही जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सरोज से संपर्क करने की कोशिश की गई मगर संपर्क साधा ना जा साका संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।

Related posts

Leave a Comment