Avish jaiswal News

 

Avish jaiswal
News
हरिद्वार। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में घर में चोरी करने के आरोप में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी का सामान भी बरामद किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकद्मा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक टिहरी विस्थापित कॉलोनी निवासी सत्य प्रकाश अग्रवाल पुत्र रामगोपाल अग्रवाल ने 14 जुलाई को कोतवाली रानीपुर में तहरीर देते हुए अज्ञात चोरों द्वारा घर से 40 हजार नगद व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर ले जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी। पुलिस ने चेारी के मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी किया सामान भी बरामद कर लिया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम गुरजीत कौर पत्नी लवजीत सिंह निवासी ग्राम नाईपुरा थाना हिमपुर दीपा जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल पता टिहरी विस्थापित कॉलोनी रानीपुर हरिद्वार व सरफराज पुत्र मुस्ताक निवासी मोहल्ला कैथवाडा थाना ज्वालापुर जनपद हरिद्वार बताए। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया है।

 

 

Related posts

Leave a Comment