लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 22 पीसीएस जल्द ही होंगे प्रमोट,

👇👇
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के 22 पीसीएस जल्द ही होंगे प्रमोट,

2004 ,2006,2007 बैच के PCS बनेंगे IAS अफसर,

22 पीसीएस जल्द ही होंगे प्रमोट होकर IAS बनेंगे,

22 खाली पदों को लेकर जल्द ही भेजी जाएगी फाइल,

लोकसेवा आयोग से मंजूरी मिलते ही होगा प्रमोशन।

👇👇
लखनऊ : यूपी के विद्युत उपकेंद्र की जमीनों पर बनेगी दुकानें,

उप केंद्रों पर संचालित होंगी व्यावसायिक गतिविधियां,

जमीनों पर कमर्शियल कंपलेक्स बैंक का निर्माण होगा,

जमीनों पर व्यावसायिक भवनों का भी होगा निर्माण,

यूपीपीसीएल प्रबंधन ने उप केंद्रों का ब्यौरा मांगा,

400,220 और 132 KV शहरी केंद्रों का ब्यौरा मांगा,

यूपी में 132 से 400 केवी क्षमता के 603 उपकेंद्र,

जमीन व्यावसायिक गतिविधियों के लिए देने की तैयारी।

👇👇
हरदोई : छात्रों ने वीडियो वायरल करने की दी धमकी,

प्रबंधक और शिक्षिका के अवैध संबंधों का है वीडियो,

छात्रों ने प्रबंधक से वसूले 8 लाख रुपये,

2 छात्रों ने प्रबंधक से और रुपए देने का बनाया दबाव,

प्रबंधक ने थाने में जाकर दर्ज कराया मुकदमा,

ब्लैकमेल करने वाले छात्रों पर दर्ज कराया केस,

FIR दर्ज होने के बाद छानबीन में जुटी पुलिस,

अतरौली के दयाशंकर पब्लिक स्कूल जगसरा का मामला।

👇👇
दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष और सीएम धामी की मुलाकात,

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मिले CM धामी

स्पीकर ओम बिरला से संसद भवन में की मुलाकात,

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी रहे मौजूद।

👇👇
लखनऊ : 13 अप्रैल को स्व.बीपी मंडल की 42वीं पुण्यतिथि,

विधानसभा, ब्लॉक स्तर पर सपा करेगी आयोजन,

➡️लसामाजिक न्याय,जातीय जनगणना पर होगी चर्चा,

स्व.बीपी मण्डल निष्काम कर्मयोगी थे-अखिलेश

गरीब,पिछड़ों को संवैधानिक अधिकार दिलाया-अखिलेश

विचार गोष्ठियां आयोजित कर श्रद्धाजलि दी जाएगी।

👇👇
लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का बयान,

यूपी बोर्ड की 12वीं की पढ़ाई में कोई बदलाव नहीं-गुलाब

मुगलों के इतिहास को खत्म करने की बात निराधार है

बिना किसी तथ्य के कोई भ्रम न फैलाए-गुलाब देवी

योगी सरकार सबको साथ लेकर चलती है- गुलाब

कोई जाति धर्म के आधार पर कार्य नहीं होता-गुलाब

लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिलता है-गुलाब

NCERT राष्ट्रीय नीति का मुख्य अंग है-गुलाब देवी

जो NCERT सेलेब्स आएगा,उसी के एकार्डिंग पढ़ाई होगी,

हम लोग एनसीआरटी से बंधे हुए है-गुलाब देवी.

Related posts

Leave a Comment