*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*

*#न्यूज फ्लैश अयोध्या#*

*बाल विकास परियोजना अंतर्गत पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का भब्य आयोजन#*
“””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””
*#जनपद के हैरिंग्टनगंज विकासखंड मुख्यालय में आज बड़े ही मनोरम ढंग से मनाया गया#*

जहां पर बाल विकास परियोजना अंतर्गत पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीपीओ अमानीगंज सूरज पाल सिंह द्वारा मां सरस्वती के स्मृति चिन्ह पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हो चुकी कार्यकत्री व सहायिका को सीडीपीओ सूरज पाल सिंह यमओआईसी व सीडीपीओ ओम प्रकाश द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बाल विकास योजना व पोषण पखवाड़े के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कम्पोजिट विद्यालय पारा ताजपुर की छात्राओं द्वारा बहुत ही मनोरम प्रस्तुति की गई जिसकी प्रशंसा विकासखंड में बैठे सभी गणमान्य द्वारा की गई।
वहीं बताते चले कि आंगनबाड़ी की कार्यकत्रियों द्वारा भांति भांति के व्यंजन बनाए गए जिसमें (सांवा) की बनी श्री अन्य खीर बनाने वाली टीम में शामिल सरस्वती तिवारी, अशोक सिंह, मुन्नी सिंह, व पुष्पा द्वारा बनाई गई श्री अन्न खीर को प्रथम स्थान दिया गया कार्यक्रम में मौजूद सीडीपीओ ओम प्रकाश, मुख्य सेविका श्रीमती विनीता देवी, रामपती यादव, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मंजरी मिश्रा व वहीं मिल्कीपुर विकासखंड में आयोजित पोषण पखवाड़ा बाल विकास परियोजना कार्यक्रम जिसकी अध्यक्षता कर रहे सीडीपीओ विवेक शाही ने बताया कि कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा। जहां पर समस्त कार्यालय स्टॉप के देख रेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

*#अयोध्या ब्यूरो रिपोर्ट#*

Related posts

Leave a Comment