धूमधाम से निकली नगर में शोभायात्रा ।
भक्तों ने डीजे पर भगवान के समक्ष खूब झूमे।
डॉ0 कल्पराम त्रिपाठी
ब्यूरो चीफ गोण्डा
रानी बाजार स्थित श्री मारुति नंदन महादेव मंदिर की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का कार्यक्रम में शुक्रवार को नगर में शोभायात्रा निकाली गई जो रानी बाजार से होते हुए अग्रसेन चौराहा, साहबगंज ,नूरा मल मंदिर, दुखहरण नाथ मंदिर, काली भवानी मंदिर होते हुए नगर में भ्रमण किया। जिसमें मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का मिलान किया गया मूर्ति श्री शिव परिवार ,श्री राम दरबार, श्री पंचमुखी हनुमान जी, श्री दुर्गा माता जी एवं श्री भैरव नाथ जी की मूर्ति का मिलान मुख्य यजमान सरस्वती – राजेश अग्रवाल ,माला -सुधीर कसौधन,सरोज – श्याम सुंदर नेवटिया, सारिका-राजा बाबू कसौधन से पंडित अरविंद जी महाराज ने कराया । शोभायात्रा में सभी भगवान की झांकी सजी हुई थी डीजे पर महिला और पुरुष भक्त खूब झूमे। यात्रा के दौरान भक्तों ने की जगह भगवान की आरती की और प्रसाद ग्रहण किया। शोभा यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहे थी। शोभा यात्रा वापसी होते हुए के मंदिर प्रांगण में पहुंची जहां पर सभी भगवान की मूर्तियों का शयन कराया गया शयन के बाद बाल भोग लगाया गया उसके बाद मूर्ति की स्थापना की गई। फिर सभी भक्तों ने हवन और पूजन पाठ किया फिर कलश स्थापना ,शिखर स्थापना और शिखर स्नान करके सभी भक्ति तृप्ति हो गये। यात्रा के दौरान श्याम तलरेजा, मुकेश अग्रवाल चिंटू ,भाजपा नगर अध्यक्ष विशाल अग्रवाल,मंगल प्रसाद कसौधन, राजकुमार कसौधन , नीरज तलरेजा,शिव कुमार बड़कऊ ,श्याम पटवा,रिशु अग्रवाल , सचिन गुप्ता,हिमांशु कसौधन,रामरती देवी कसौधन, मीना कसौधन, सिम्मी गुप्ता,अंजलि कसौधन,रजनी ,नीलम ,रेनू , शैलेश गुप्ता, ,लावण्या तलरेजा, आरती कसौधन ,रेनू नेवटिया सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।