हरिद्वार हरिद्वार कावड़ मेला
बोलो की भारी भीड़ रोड़ी बेलवाला के मैदान में लाखो हजारों की संख्या में हाय भोले कांवरिया श्रद्धालु मां गंगा के तट पर मां गंगा के तट पर गंगाजल ले जा कर के अपने अपने मंत्रियों मंदिर में चढ़ाएंगे भोले शंकर बाबा की पिंडी पसंद करेंगे मां गंगाजल से अभिषेक अपने अपने हरियाणा पंजाब राजस्थान अलग-अलग स्टेट से आकर कर गंगाजल हरिद्वार से हर की पौड़ी से ले जाकर का शिवलिंग पिंडी पर चढ़ाया जाएगा सावन का महीना बहुत पावन माना जाता है को जलाभिषेक करके जल चढ़ा कर के दिल की मनोकामना इच्छा पूरी होती है जगा जगा बैरियर लगाकर सुरक्षा के जवान सुरक्षाकर्मी पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे परजगह पर हर एक जगह पर जगह जगह पर बैरियल पर पूरे नियम और पुलिस प्रशासन कर रहे हैं देखा जाए तो पुलिस प्रशासन का कार्यकाल बहुत इसमें देखा जाए सीआरपीएफ सीआरपीएफ के जवान देखा जाए सी आर पी एफ आर ए एफ के जवान जगह-जगह पर तैनात है