करमा ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी सरकार के योजनाओं को दिखा रहे ठेंगा

करमा ब्लाक के  जिम्मेदार अधिकारी सरकार के योजनाओं को दिखा रहे ठेंगा

 

करमा

 

करमा ब्लाक के अन्तर्गत सरौली, जड़ेरुआ, बकाही, भटौलिया, बहेरा ग्राम पंचायत सहित लगभग बीसो ग्राम पंचायतो मे लगभग तीन महीने के उपर टैंकर चलवाने के पश्चात भुगतान नहीं किया जा रहा है। वही युवक मंगल दल के पूर्व कार्यवाहक जिलाध्यक्ष श्री मनोज कुमार दीक्षित ने बताया की सरकार की अति महत्त्वकांक्षी योजना टैंकर से पानी पिलाने वाली योजना से जुड़े हुए संबंधित विभागीय  अधिकारी दिखा रहे ठेंगा। सरकार लाख कवायद  कर लें की  समाज मे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए।लेकिन क्या मजाल की विभागीय अधिकारियों के रहते सरकार के द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं का सफल क्रियान्वयन धरातल पर हो सके। श्री दीक्षित ने बताया की ब्लाक के अधिकारीयों से बात करने पर पता चलता है की अभी डोंगल नहीं लग रहा है। लगभग एक महीने से उपरोक्त ग्राम पंचायतो मे डोंगल बनवाने की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन अभी तक डोंगल की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई है। यदि समय से भुगतान नहीं होता है तो कोई भी ग्राम पंचायत टैकर द्वारा पानी की आपूर्ति करा पाने मे अक्षम होगा जिससे जनता मे इसका सरकार के प्रति नकारात्मक विचार जागृत होगा। ब्लाक के विभागीय  अधिकारियो के द्वारा प्रदेश के लोकप्रिय मुख्यमंत्री जी की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। यदि जल्द से जल्द टैंकर का भुगतान नहीं किया जाता है तो युवक मंगल दल के कार्यकर्त्ता आंदोलन करने के लिए  बाध्य होंगे।

Related posts

Leave a Comment