ब्रेकिंग न्यूज़
लखीमपुर खीरी धौराहरा क्षेत्र के पास जंगली नाथ महादेव मंदिर श्रद्धालुओं का सुबह से भक्ति में झूमे श्रद्धालु
यज्ञराज मौर्य
तहसील रिपोर्ट
लखीमपुर खीरी धौराहरा क्षेत्र में ढखेरवा चौराहा के पास लखाई के पास जंगली नाथ महादेव मंदिर मंदिर सावन मास के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं आने-जाने का सिलसिला सुबह से जारी रहा क्षेत्र के छोटे से गांव के नन्हे मुन्ने बच्चे माता बनी शिव शंकर भोले को अपने मन कामना करते हुए श्रद्धा पूर्वक शिवजी जल अर्पित करते हैं अपने को धन मानते हुए सावन के इस पवन पर्व पर श्रद्धालु खुशी से झूम उठे