*ब्रेकिंग न्यूज़ बहराइच*
*भू माफियों का चल रहा है दबंगई बिल्कुल भी नही रहा है बाबा बुलडोजर या कानून का खौफ,,,*
आपको बता दें की जनपद बहराइच के मिहींपुरवा मोतीपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा सेमरी मलमला में स्कूल के बगल पांच बिगहा ग्राम समाज जमीन कब्जा किए हैं राजभर
ग्रामीण काफी परेशान हैं जो कब्जा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रहे हैं नहीं रहा बाबा के बुलडोजर का डर ग्राम समाज जमीन कब्जा कर घर बना कर रह रहे हैं सेमरी मलमला हमें फौजदार राजभर कपिल देव राजभर सुगिम राजभर आखिर कब तक चलेगा इन भू माफियाओं का बोलबाला बाबा के बुलडोजर का एक नजर ग्राम सभा सेमरी मलमला पर भी होना चाहिए।
*जनपद बहराइच से संवाददाता उमेश कुमार शर्मा की खास रिपोर्ट*