हाथरस:- हसायन क्षेत्र में खनन माफियाओं के हौसले बुलंद, सूचना देने पर नहीं पहुंचा कोई अधिकारी
आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद हाथरस के हसायन क्षेत्र के गांव ढलोली का है जहां पर दिनदहाड़े अवैध खनन किया जा रहा है खनन माफिया मौसम का फायदा उठाते हुए खुलेआम कर रहे हैं खनन ,
खनन की जानकारी कल शाम मिलने पर तहसीलदार सिकंदराराऊ, उप जिलाधिकारी सिकंदराराऊ को सूचना दी
सूचना देने के पश्चात कोई भी मौके पर आला अधिकारी नहीं पहुंचा खनन के संबंध में क्षेत्र लेखपाल का फोन आया और बोला कि मौके की वीडियो भेज दो ,
वीडियो भेजने के बाद भी लेखपाल नहीं पहुंचे मौके पर एक इशारा यह करता है कि प्रशासन और खनन माफियाओं की मिलीभगत चल रही है जिसके कारण कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा अब देखना यह होगा इन खनन माफियाओं पर कार्रवाई कौन करेगा लेखपाल ने खनन माफिया को सूचना देकर मौके से हटा दिया यह इसारा यह करता है कि लेखपाल की खनन माफियाओं से क्षेत्र में मिलीभगत चल रही है
हाथरस से ब्यूरो रिपोर्ट