तारुन अयोध्या । अनिश्चितकालीन धरने के 11वे दिन भारतीय किसान यूनियन द्वारा आयोजित किसान महापंचायत में उप जिलाधिकारी बीकापुर प्रशांत कुमार तहसीलदार राजेश वर्मा नायब तहसीलदार गरिमा वर्मा इस्पेक्टर तारुन बीडिओ तारुन सहित तमाम अधिकारियों के पहुंचने तथा पूर्व संयुक्त खंड विकास अधिकारी हरिशंकर मिश्रा के दुर्व्यवहार की माफी मांगने और समस्याओं के समाधान करने तथा अवशेष समस्याओं का समाधान अविलंब कराने के आश्वासन के बाद महापंचायत समाप्त हो गई।
जाहिर है कि 28 जनवरी को तारुन विकासखंड परिसर में भारतीय किसान यूनियन द्वारा तहसील स्तरीय किसान पंचायत लगाई गई थी जिसमें संयुक्त खंड विकास अधिकारी हरिशंकर मिश्रा द्वारा भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों तथा महिलाओं के साथ अभद्रता व अश्लील हरकत की गई थी, जिसकी f.i.r. पर भारतीय किसान यूनियन मांग करते हुए अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया था अनिश्चितकालीन धरने के 11वे दिन किसान महापंचायत आहूत की गई थी जिसमें उप जिलाधिकारी बीकापुर तहसीलदार बीकापुर बीकापुर इस्पेक्टर तारुण , खण्ड विकास अधिकारी तारुन सहायक विकास अधिकारी पंचायत सहायक विकास अधिकारी सहकारिता तरुण पहुंचकर समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया और पूर्व संयुक्त खंड विकास अधिकारी हरिशंकर मिश्रा द्वारा किए गए कृत्य,पर पूरा प्रशासन शर्मिंदा है घटना की निंदा करता हूं और माफी मांगता हूं उप जिलाधिकारी बीकापुर के कहने के बाद अनिश्चितकालीन धरना व किसान महापंचायत समाप्त हो गई।
पंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय सचिव घनश्याम वर्मा जिला अध्यक्ष श्री नाथ वर्मा जिला उपाध्यक्ष शंकर पांडे राम गणेश मौर्य युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भागीरथी वर्मा महेंद्र वर्मा संतोष वर्मा अरविंद गोस्वामी रवि शंकर पांडे राजकुमार यादव राजदेव यादव नाथूराम यादव बाबूराम तिवारी मोहम्मद अली जगदीश यादव राम अवध किसान भोला सिंह टाइगर राजकुमार सोनी तिलक राम गुप्ता सती प्रसाद वर्मा रामगोपाल मौर्य मस्तराम वर्मा बैजनाथ निषाद देवी प्रसाद वर्मा रंजीत कोरी तुलसीराम गोस्वामी गुरुदीन वर्मा राजमणि दुबे लाल उपाध्याय सहित सैकड़ों किसान महिला पुरुष उपस्थित रहे।