हाथरस से बड़ी खबर
थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम ने 04 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार,
आपको बतादे कि दिनांक 28.06.2023 को श्री शेख मोहम्मद पुत्र जुम्मन खाँ निवासी मो0 हुण्डावाला मैण्डु थाना हाथरस जंक्शन जनपद हाथरस द्वारा थाना हाथरस जंक्शन पर लिखित तहरीर के माध्यम से सूचना दी कि दिनांक 28.06.2023 की रात्रि में अज्ञात चोर वादी के कस्बा मैण्डू स्थित मकान निर्माण के उपकरणो के गोदाम से लोहे की खिडकी व सटरिंग आदि का सामान मैक्स पिकअप गाडी से चोरी करके ले गये है । जिसके संबंध में वादी की तहरीर के आधार पर थाना हाथरस जंक्शन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
उपरोक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक हाथरस जंक्शन व प्रभारी स्वॉट/एसओजी टीम किया गया था थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 04 शातिर चोरों को फरौली मार्ग से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । जिनके कब्जे से चोरी के के 05 लोहे की प्लेट ,01 इंजन पम्प सेट (ट्राली) , 01 इंजन महिन्द्रा डी0आई,01 फोन OPPO कम्पनी व 01 कीपैड फोन सैमसंग कम्पनी ,20 किलोग्राम नटबोल्ट लोहे का,02 तमंचे 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं घटना मे प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल नं0 UP86Q5195 व 01 लोडर महिन्द्रा मैक्सिमा प्लस नं0 UP 86T3789 बरामद हुई है ।
हाथरस से ब्यूरो रिपोर्ट