ब्रेकिंग न्यूज़
ईसानगर खीरी ईसानगर पुलिस ने लगाए ट्रैक्टर ट्राली बैल गाड़ियों तथा ट्रक पर लगाए रिफ्लेक्टर टेप
तहसील रिपोर्टर
यज्ञराज मौर्य
धौराहरा क्षेत्र के अंतर्गत ईसानगर खीरी जहां यह और सुबे के मुखिया। द्वारा सूबे की जनता को सर्दी के मौसम में चलते कोहरे की धुंध में सावधानी बरतनी को कहा गया है वही अधिकारियों को यातायात सुरक्षित करने के लिए निर्देश दिए गए तथा लोगों को जागरूक करने को कहा गया ईसानगर पुलिस ने सर्दी के मौसम में आगामी दिनों में पडने वाली धुंध को देखते हुए वाहनों पर से ट्रैक्टर ट्राली ऑटो आदि रीफेक्टर टेप लगाकर यातायात अभियान की शुरुआत की