अपडेट अमीनाबाद
वर्दीधारियों फर्जी लगाया जाता है आरोप जबरन बुलवाया जाता ढेले वाले पट्टी दुकानदार से फिर लगाया जाता है झूठा आरोप
मामला राजधानी लखनऊ अमीनाबाद में कुछ अतिसक्रिय लोग जो वर्दी देख के ही बना लेते है नई योजना,
कुछ ऐसा ही एक वीडियो वायरल किया जा रहा है जो थाना अमीनाबाद का बताया जा रहा है,
अमीनाबाद क्षेत्र में बताशे खाते वर्दीधारियों का वीडियो बनाया गया उसके बाद ठेले वाले से जबरन बुलवाया जा रहा था *पैसे नही देते है पुलिसकर्मी,*
पूरी वीडियो में साफ सुनाई पड़ रहा जबरन ठेले वाले से बुलवाया जा रहा जबकि ठेले वाले का कहना है पैसे मिल गये है।
कहा से आते है ऐसे बुद्धिजीवी लोग इन सब के पीछे क्या मंशा रहती है क्यों बनाते है वर्दीधारियों पर दबाव कई सवाल खड़े होते है।
क्यूं नहीं करता शासन प्रशासन ऐसे लोगों की जांच जो पुलिस पर लगाते हैं झूठे आरोप क्यूं नहीं लिखा जाता है इन पर मुकदमा