ब्रेकिंग न्यूज़
लखीमपुर खीरी फर्जी बैनामा पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ तीन गिरफ्तार
यज्ञराज मौर्य
तहसील रिपोर्ट
धौरहरा क्षेत्र के तहसील में फर्जी तरीके से असली किसान की जगह दूसरे को खड़ा करके बैनामा कराने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को धौराहरा पुलिस ने 25 जून 23 में गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद शुक्रवार 7 जुलाई 23 को पुनः उपर्युक्त गिरोह के मास्टरमाइंड समेत तीन लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की है जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र केग्राम भौंकना मटेरा निवासी अनुसूचित जाति की महिला विटाना पत्नी बालकराम पुत्री मुनेश्वर की कृषि योग्य भूमिया लेखपाल क्षेत्र में 8 बीघे जमीन स्थित जिसकी हजारों कीमत 1 करोड़ के आसपास है जिसको सोनेलाल पुत्र नारायण काशी निवासी मिश्रण पुरवा रामलोक थाना ईसानगर तहसील के गवाही संदीप नाग पुत्र लखन निवासी अटल नगर कस्बा धौराहरा व रामू पुत्र जगदीश निवासी सिसैया खुर्द मुंशी ढके सहयोग से दिनांक 09,02,2022 मैं बैनामा वह दाखिल खारिज कर दिया गया था वास्तविक किसान विटाना को जानकारी मिलने पर न्यायालय के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने जांच कर क्रेता व दोनों गावही को धोखाधड़ी करने के आरोप में जेल भेज दिया था शुक्रवार को कोतवाल धौराहरा दिनेश सिंह ने उपरोक्त प्रकरण में पुलिस द्वारा गिरफ्तार मास्टरमाइंड आरिफ अली पुत्र अंजाम वाली निवासी मिश्रण पुरवा रामलोक ईसानगर ओम प्रकाश पुत्र छोटेलाल निवासी मैला कलुआ पुर धौराहरा वह फर्जी विटाना बनकर बयान देने वाली सरिता देवी पुत्र राजेंद्र निवासी बडैयनपुरवा कुइयाँ थाना बनी गंज हरदोई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया यो ने मीडिया को बताया कि प्रेम प्रकाश सिसैया चौराहे पर जन सुविधा केंद्र संचालन करता है इसी के द्वारा सुनीता देवी का आधार संशोधन भी किया गया