केरहा गांव में मध्यप्रदेश शासन की जमीन पर जोरों से हो रहा अतिक्रमण,जिम्मेदार बेखबर।*

*केरहा गांव में मध्यप्रदेश शासन की जमीन पर जोरों से हो रहा अतिक्रमण,जिम्मेदार बेखबर।*

अमित श्रीवास्तव।

सीधी जिले के कुसमी तहसील क्षेत्र अंतर्गत हल्का केशलार के ग्राम सेमरा के केरहा में कई लोगों के द्वारा मध्यप्रदेश शासन की जमीन पर जोरों से अतिक्रमण करने का मामला सामने आया है।यहां पर म.प्र.शासन की जमीन पर लोग जोरों से अतिक्रमण कर रहे हैं।वही ग्रामीणो के द्वारा मीडिया को जानकारी देकर बताया गया कि मध्यप्रदेश शासन की जमीन में श्यामसुंदर यादव एवं सीताराम यादव सहित कई ऐसे लोग हैं जिनके द्वारा सरहंगई पूर्वक शासन की जमीन पर अतिक्रमण किये हुये है,इन मामलो की शिकायत कई बार हल्का पटवारी से लोगों ने की लेकिन इनकी दबंगई के कारण अतिक्रमण प्रशानिक कर्मचारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे है। ऐसे दबंगों पर कार्यवाही नही होने से लगातार मध्यप्रदेश शासन की सैकड़ों एकड़ जमीन भुइमाड क्षेत्र की काबिज कर के लोग अपना अधिपत्य जमाये हुये है।लोगों का मानना है कि यदि राजस्व के सक्षम अधिकारियों के द्वारा ऐसे अतिक्रमण कारियो पर जल्द से जल्द कार्यवाही नहीं होती तो शासन की कई एकड़ जमीन इनके साथ साथ अन्य लोग कब्जा करके अपना आधिपत्य जमा लेंगे।मामले पर अतिक्रमणकर्ताओं पर कार्यवाही की मांग हो रही है।

Related posts

Leave a Comment