*युवक पर हुए हमले की पुलिस कर रही जांच,पंजीकृत किया मुकदमा*
*रिपोर्टर सुमन राय
बाबागंज।पुरानी रंजिश को ले कर मंदबुद्धि युवक पर हमलावरों ने हमला कर दिया हल्ला सुन कर ग्रामीणो को आता देख हमलावर भाग निकले। रुपईडीहा थाने के निरहू गांव निवासी किशोरी लाल ने थाना प्रभारी को दिए तहरीर में लिखा है कि उसका मंदबुद्धि का 20 बर्षीय लड़का मनीष कुमार घर के पास बैठा था कि विपक्षी भूतपूर्व प्रधान बेचनवर्मा, धनीराम, अनिल,रूपेश निवासी लखैय्या ने कुल्हाड़ी, डंडा से हमला कर दिया गांव वालों को आता देख लहुलुहान युवक को छोड़ हमलावर भाग निकले जिसे ग्रामीणो के सहयोग से सी.एच.सी चरदा लाया गया जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी ने धारा 323, 506,507 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना एसआई रूदल बहादुर को सौंपी है।