गोंडा, पूरे मंडल प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम

गोंडा, पूरे मंडल प्रदेश स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का कार्यक्रम मांखशूद आलम खां के द्वारा कार्यक्रम रखा गया। संघ लोक सेवा आयोज उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग नीट यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड आई सीएस ई बोर्ड ।जिसमें कक्षा 10 और 12वीं के यूपी टॉपर व देवीपाटन मंडल के चारों जनपदों के टॉपर उपस्थित रहे। मांखसूद आलम खान खां वा डॉक्टर ओ एन पाण्डेय के द्वारा टॉपर बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मौजूद मोहम्मद अरशद खान खां, डॉक्टर ओ एन पांडे, श्री हाजी मुशिफक अमद खां।, डॉक्टर मोहम्मद सदिर खां , श्री रमेश बाजपेई विरल जी श्री राम आचार्य डॉ महेश अग्रवाल ,डॉक्टर राशिद ,आदि लोग शामिल रहे ।संवाददाता ऋषभ मिश्रा ।

Related posts

Leave a Comment