स्थगन आदेश के बावजूद हो रहे अवैध नवनिर्माण को रोके जाने की मांग
कर्नलगंज,गोण्डा। स्थानीय कोतवाली व तहसील क्षेत्र के कुतुबपुर निवासिनी पीड़ित महिला सीतापति पत्नी फूलचंद ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर उसकी निजी भूमि पर स्थगन आदेश के बावजूद विपक्षीगण द्वारा किए जा रहे अवैध नव निर्माण रोकवाये जाने की मांग की है।
सीतापति पत्नी फूलचंद ग्राम कुतुबपुर थाना व तहसील करनैलगंज ने दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि प्रार्थिनी एक सीधी-सादी गरीब गृहिणी महिला है। विपक्षीगण देवचंद्र पुत्र राधेश्याम व शिवबालक पुत्र द्वारिका निवासी ग्राम कुतुबपुर थाना कर्नलगंज दबंग व जालसाज किस्म के व्यक्ति हैं। प्रार्थिनी ने अपने भूमि गाटा संख्या 306/0.502 स्थित ग्राम कुतुबपुर के सीमांकन हेतु वाद योजित किया है,जिसमें प्रार्थिनी को स्थगन भी मिला है। इसके बावजूद विपक्षी उपरोक्त गाटे की भूमि पर नवनिर्माण करा रहे हैं तथा प्रार्थिनी के मना करने पर आमादा फौजदारी हो जाते हैं और कहते हैं कि हम तुम्हें जान से मार देंगे नहीं तो तुम यहां से चली जाओ। कहते हैं कि हमारा कुछ नहीं कर पाओगे। तुम चाहे जहां जाओ हमारा कुछ नहीं कर पाओगी। घटना दिनांक 30.06.2023 को विपक्षीगण लिंटर लगाने चले तो प्रार्थिनी ने मना किया तो विपक्षी गाली देने लगे और कहा तुम हमें नहीं जानती हो हमारा तुम कुछ नहीं कर सकती। चाहे जहां जाओगी तुम हमारा कुछ नहीं कर पाओगी। पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी से उपरोक्त गाटे की भूमि पर अवैध नव निर्माण रोकवाये जाने की मांग की है।