ग्राम पंचायत संकल्या दाखिला गुलरिया थाना नवाबगंज

ग्राम पंचायत संकल्या दाखिला गुलरिया थाना नवाबगंज में दो नाबालिग बगैर माता-पिता पुत्रियां कुमारी रूपा देवी 10 साल कुमारी सुमन देवी 8 साल की जाए जात को उनके पिता की चल अचल संपत्ति पर परिवार वाले ही कब्जा कर रहे इन लड़कियों की नानी इनकी परवरिश कर रही है चौकी संकलिया थाना नवाबगंज की पुलिस की मिलीभगत करके प्रधान की सरपरस्ती में अवैध निर्माण किया जा रहा है इनकी नानी की मांग है की बालिक होने तक दोनों पुत्रियों की जायदाद सरकार की अभिरक्षा में रखा जाए कप्तान जिलाधिकारी महोदय से गुहार लगाने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है लगातार निर्माण कार जारी है यह टीम लावारिस की कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ रफीक अहमद मुन्ना पंडित

Related posts

Leave a Comment