प्रेस विज्ञप्ति ———————–

प्रेस विज्ञप्ति
———————–

वृद्धाश्रम में निशुल्क दन्त चिकित्सा शिविर एवं नशा संगोष्ठी का हुआ आयोजन

वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ. सचिन अग्रवाल ने तीन दर्जन से अधिक वृद्ध संवासियो का किया दन्त परीक्षण एवं उपचार

बहराइच। समाज कल्याण विभाग द्वारा नगरौर में संचालित वृद्धाश्रम में निशुल्क दन्त परीक्षण शिविर एवं नशा उन्मूलन संगोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ दन्त चिकित्सक डॉ. सचिन अग्रवाल रहे वही विशिष्ट अतिथि नशा उन्मूलन सचेतक राज किशोर पाण्डेय,संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा के वरिष्ठ परामर्शदाता जीतेन्द्र मिश्रा एवं पूर्व अपर मुख्य अधिकारी मिथलेश श्रीवास्तव रहे।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि राजकिशोर पाण्डेय ने नशे के सेवन से दूर रहने की अपील की।उन्होंने वृद्ध संवासियो को प्रण दिलवाया न खुद नशा करेंगे न किसी को करने देंगे।उन्होंने एक अवधि कविता के माध्यम से नशा के दुष्प्रभाव को सबके सामने रखा।वरिष्ठ परामर्शदाता जीतेंद्र मिश्रा ने कहा कि नशा व्यक्ति को खोखला कर देता है।उन्होंने नशे से होने वाले दुष्प्रभाव को विस्तार से समझाया।तत्पश्चात पांच मिनट के लिए मेडिटेशन कार्य कराया जिससे सभी को आत्मबोध की अनुभूति हुई।पूर्व अपर मुख्य अधिकारी मिथलेश श्रीवास्तव ने कहा कि नशे के खिलाफ जंग में हम सबको साथ मिलकर कार्य करना होगा।जनपद में तरुण युवा नशे के आगोश से ज्यादा प्रभावित हो रहे है।इनके रोकथाम के लिए वृहद कार्ययोजना एवं जनसहभागिता अभियान चलाने की आवश्यकता बताई।कार्यक्रम का संचालन सदर सुलह अधिकारी राकेश चन्द्र श्रीवास्तव ने किया।तत्पश्चात वृद्ध संवासियो के दांत का परीक्षण करके उपचार किया गया।वरिष्ठ दंत चिकित्सक डॉ. सचिन अग्रवाल ने बताया कि लगभग तीन दर्जन से अधिक वृद्धजनों के दांत की समस्याओं को लेकर परीक्षण एवं उपचार किया गया।सम्बंधित दवाओं का भी वितरण संवासियो को किया जाएगा।डॉ. सचिन ने आगे भी निशुल्क चिकित्सा शिविर के लिए संवासियो को आश्वस्त किया।इस दौरान असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पत्रकार सचिन श्रीवास्तव,समाजसेवी मोहम्मद सलीम रोमी,वृद्धाश्रम प्रबंधक दिलीप द्विवेदी, संध्या वर्मा,भगवान प्रसाद यादव,रिम्पी शुक्ला सहित वृद्धजन उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment