भीषण सड़क दुर्घटना में अधिवक्ता सहित तीन की मौत
दो लोगों की हालत गंभीर, मृतकों के शव को भेजा गया पोस्टमार्टम
घटना के बाद मृतकों के परिजनों में मचा कोहराम।
रंजीत तिवारी
कर्नलगंज, गोण्डा। मंगलवार की देर रात्रि कर्नलगंज से हुजूरपुर रोड स्थित ग्राम खिंदूरी के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से अनियंत्रित कार के घुस जाने से भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें वैवाहिक कार्यक्रम से वापस लौट रहे कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना कर्नलगंज से हुजूरपुर रोड स्थित ग्राम खिंदूरी के पास की है। मंगलवार की देर रात्रि हुजूरपुर थाना क्षेत्र के भग्गड़वा बाजार निवासी पांच लोग लखनऊ में रामू सिंह के यहां आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर कार से वापस लौट रहे थे। तभी हुजूरपुर रोड स्थित खिंदूरी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े एक ट्रक के पीछे घुस गई। इस भीषण हादसे में अधिवक्ता राघवेन्द्र सिंह उम्र करीब 40 वर्ष निवासी ग्राम अदिलपुर, देवेंद्र सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम चौभईया व लल्लन सिंह उम्र 37 वर्ष निवासी भग्गड़वा बाजार की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार में सवार पेशकार विश्वकर्मा व देवीबक्श सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पहली एंबुलेंस से तीन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। दूसरी एंबुलेंस दो लोगों को इलाज के लिए बहराइच ले गई। वहीं मृतक राघवेंद्र सिंह व लल्लन सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए गोण्डा भेजा गया है। जबकि देवेंद्र सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए बहराइच भेजा गया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कटरा बाजार मनोज कुमार राय ने बताया कि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और अन्य वैधानिक कार्यवाही चल रही है।घटना के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया है।