खबर चलाए जाने से बौखलाए दबंगों ने पत्रकार को दी जान से मारने की धमकी
गोण्डा जिले में पत्रकारों को जान से मारने की धमकी देना व गाली गलौज करना एक आम बात सी हो गई है।
जहां सूबे के मुखिया प्रदेश में पत्रकारों के हितों व सुरक्षा की बात करते हैं तो वहीं पर गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुछ दबंग ऐसे भी हैं जो खबरों के चलाए जाने से नाराज होकर पत्रकारों को रास्ते में रोककर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी तक देने से बाज नहीं आते।
ताजा मामला वजीरगंज थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जहां पर एक स्थानीय पत्रकार सुनील सिंह पूर्व में हुए चोरी की खबर को प्रकाशित करते हैं जिसमें आरोपी पुलिस के रडार पर आ जाते हैं। कुछ दिन बाद खबरों के चलाए जाने से नाराज दबंग पत्रकार को जान से मारने की धमकी देते हैं। धमकी मिलने पर पत्रकार किसी अप्रिय घटना के घटित होने की आशंका से थाना वजीरगंज में एक प्रार्थना पत्र देकर अपने जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाता है लेकिन वजीरगंज थाना की पुलिस की लापरवाही से वही दबंग फिर से स्थानीय पत्रकार सुनील सिंह को रास्ते में रोककर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारने पीटने के लिए दौड़ा लेते हैं। घटना की सूचना स्थानीय पत्रकार सुनील सिंह द्वारा वजीरगंज थाने पर फोन कर दिया जाता है लेकिन वहां से कोई संतोषजनक जवाब ना मिलने से वह किसी तरह अपने घर वालों को बुलाकर घर पहुंचता है। अब सवाल यह उठता है कि सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पत्रकार की सहायता के लिए क्यों नहीं गयी। क्या वह किसी अप्रिय घटना के घटित होने का इंतजार कर रही थी।