*गोली कांड के पांच आरोपियों को खुटार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

*गोली कांड के पांच आरोपियों को खुटार पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल*

**सचिव सहित सात लोगों पर हत्या के प्रयास सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, दो फरार आरोपियों की पुलिस को तलाश*

*खुटार(शाहजहांपुर)*

क्षेत्र के गांव चांदपुर में हुए गोली कांड में कुल सात लोगों पर खुटार पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी किसान समिति के सचिव रामबाबू दीक्षित सहित अन्य छः आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। शेष दो आरोपियों की पुलिस की तलाश जारी है। जिसके लिए पुलिस की टीम दाबिश दे रही है।
बता दे कि सोमवार रात क्षेत्र के गांव चांदपुर में दो पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें एक पक्ष किसान समिति के सचिव रामबाबू दीक्षित का था सचिव के पक्ष के लोगो के खिलाफ विशाल ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि सचिव रामबाबू दीक्षित, राजीव, रमेश, सौरव, शिवांशु, विपुल, पवन ने नाजायज तमंचों और तलवार से उसके पिता सुरेन्द्र व घर की महिलाओं पर जान लेवा हमला कर लहलुहान कर दिया। जिसमें गोली लगने से भी सुरेन्द्र सहित महिलाएं घायल हुई है। घटना की जानकारी मिलते हुए खुटार थानाध्यक्ष ओमप्रकाश मय फोर्स मौके पर पहुंचे और मामले को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया जिसके बाद एसएसपी शाहजहांपुर संजीव बाजपेयी, सीओ पुवायां पंकज पंत फारेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का मौका मुआयना किया। बुधवार को विशाल की तहरीर के आधार पर हत्या के प्रयास की धारा सहित अन्य गंभीर धाराओं के आरोपी सचिव रामबाबू सहित अन्य चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। और अन्य दो फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि फायरिंग की सूचना मिली थी। जानकारी मिलते ही सम्बन्धित उच्चाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर स्थिति को देखा गया और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर नियमानुसार कार्यवाही की गयी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक ही हालत गंभीर है। इलाज चल रहा है। आगे भी मामले में कोई तथ्य प्रकाश में आता है तो उचित कार्यवाही की जायेगी।

Related posts

Leave a Comment