लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

जिला ब्यूरो चीफ नितिन गुप्ता

 

लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

मुठभेड़,सुपारी किलर के लगी गोली

 

धौराहरा लखीमपुर खीरी से बड़ी खबर

 

लखीमपुर खीरी जिले में क्राइम ब्रांच और पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक सुपारी किलर को गिरफ्तार किया है वहीं उसके 4 साथी फरार होने में कामयाब बताए जा रहे हैं ।

दरअसल घटना जिले के धौराहरा कोतवाली क्षेत्र की बताई जा रही है । जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह ने बताया है कि बीते 2 दिन पूर्व धौराहरा में राजेश नाम के एक युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी जिसके खुलासे को लेकर क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस जुटी हुई थी, इसी दौरान जानकारी मिली कि मृतक राजेश के पिता की अवैध संबंध उसकी बहू से थे, इसके साथ ही मृतक राजेश भी अपनी बहन से अवैध संबंध बनाने का प्रयास किया था जिसको देखते हुए मृतक के परिजनों ने राजेश को रास्ते से हटाने के लिए उन्होंने कुछ बदमाशों से बातचीत कर राजेश की हत्या करवाने के लिए रुपयों का लालच देकर अपने साथ मिला लिया और साथ ही बदमाशों को ₹49000 भी दिए थे, जिसके कारण बदमाश ने राजेश की गोली मारकर हत्या कर दी थी, वही इस बात की जानकारी क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस को हुई जिसके बाद उन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए दबिश डाली जिसमें बदमाश उधर से फायरिंग करने लगे, वही जवाबी फायरिंग में मुख्य आरोपी बदमाश सुपारी किलर कमाल के पैर में गोली लग गई वही उसके चार अन्य साथी फरार होने में कामयाब हो गए जिसके बाद पकड़े गए बदमाश कमाल को स्थानीय सीएचसी लेकर जाएगा जहां से उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है वहीं अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है ।

 

 

बा इट=अरुण कुमार सिंह,अपर पुलिस अधीक्षक खीरी

Related posts

Leave a Comment