*अबैध तमंचा बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा*
खुटार शाहजहांपुर। गुरुवार को खुटार पुलिस ने अबैध तंमचा बेचने जा रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस अभियोग पंजीकृत कर विविध कार्यवाही कर रहीं हैं। पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात गश्त के दौरान गाँव कोल्हूगाढा़ से बेला गाँव जाने वाले मार्ग पर स्थित राममंदिर के सामने अभियुक्त देशराज सिंह पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी कोल्हूगाढा़ को गिरफ्तार किया है जिसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ है। पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि जनपद पीलीभीत के एक अज्ञात व्यक्ति से उसने तमंचा खरीदा था और वह तमंचे को बेचने जा रहा था पुलिस बरामद bhiतमंचा के स्त्रोतों की जानकारी कर रहीं हैं। और पकड़े गए अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विविध कार्यवाही की जा रहीं हैं। ब्यूरो चीफ इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ शाहजहांपुर जगराम सिंह