शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश
दबंग नहीं करने दे रहे अपने ही खेत में फसल
शाहजहांपुर बंडा क्षेत्र के गांव मझिगई निवासी रामेश्वर पुत्र बाबूराम ने थाना प्रभारी निरीक्षक को देते हुए पत्र में बताया की प्रार्थी अपनी जमीन गाटा संख्या 118/1-43 हेक्टर प्रार्थी का एक बटे 6 का हिस्सेदार है तथा प्रार्थी का बंटवारा न्यायालय श्रीमान उप जिलाधिकारी हो चुका है तथा दिनांक 29 /5/2023 को न्यायालय द्वारा कव्जा दिलवाया चुका है किन्तु आज 29/6 /2023 को समय लगभग 10:00 बजे अपने खेत में धान लगाने हेतु खेत की सिंचाई इंजन द्वारा कर रहा था तभी बैजनाथ लटूरी रामबहादुर पुत्र पुत्र लटूरी पुत्र बैजनाथ लाल बहादुर लाल बहादुर निवासी मझिगई प्रार्थी का इंजन बंद कर दिया और इंजन खोलने प्रार्थी ने विरोध किया तो राम बहादुर राहुल दुर्गेश के पास नाजायज तमंचा तथा लाठी तथा डंडे से प्रार्थी को मारने लगे और राहुल रामबहादुर से कहा कि तुम थाने गए तो तुम्हें जान से मार देंगे क्योंकि मैं पहले ही पुलिस से मिल चुका हूं प्रार्थी अपनी जान बचाकर भागा तभी उक्त लोगों द्वारा इंजन खोल कर ले गए प्रार्थी काफी भयभीत हैं तथा उसके खेत में धान लगाने नहीं दे रहे हैं जिसमें थाना प्रभारी से कानूनी कार्रवाई की मांग की है अब सुनिए पूरी कहानी इनकी जुबानी
ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर जगराम सिंह