युवक ने कोटेदार को गोली मारी हालत गंभीर
राशन कार्ड काटे जाने की रंजिश को लेकर युवक ने बैठक में बैठे कोटेदार को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल को चिंताजनक हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
कोतवाली में दी गई तहरीर में क्षेत्र के ग्राम जसोली दिवाली के उचित दर विक्रेता बाबूराम 65 वर्ष ने आरोप लगाते हुए कहा है कि गांव के युवक सर्वेश कुमार का राशन कार्ड ट्रैक्टर होने के कारण पूर्ति विभाग द्वारा सर्वे करने पर निरस्त कर दिया गया था। इसके बाद युवक उससे रंजिश मानने लगा। इसी रंजिश को लेकर मंगलवार को रात्रि लगभग 8:30 बजे वह अपने घर की बैठक में बैठा हुआ था तभी खिड़की से सर्वेश कुमार ने तमंचे से गोली चला दी जो उसके दाएं पैर में लगी है। घायल को चिंताजनक हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय रेफर किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सतीश चंद्र शुक्ला प्रभारी निरीक्षक अशोक पाल ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। प्रभारी निरीक्षक ने पर दिविसे दी।जिला ब्यूरो चीफ प्रवीन कुमार इंडिया एक्सप्रेस न्यूज़ पीलीभीत