एक पढ़ा लिखा आदमी अनपढ़ औरत के साथ जिंदगी भर रह सकता है।
लेकिन एक पढ़ी लिखी नौकरी करती औरत अनपढ़ आदमी के साथ जिंदगी नही काट सकती है
ऐसा हुआ है आलोक मौर्य के साथ जिन्होंने अपनी पत्नी को काफी मेहनत करके कर्जा लेकर के अच्छी पढ़ाई और कोचिंग करवाई और जब वह एसडीएम बन गए तब अपने पति पर ही केस दर्ज कर दिया और उनसे डिवोर्स चाहती हैं क्या आज आलोक मौर्य को उनकी मेहनत का यही फल मिला है
बहुत शर्मनाक घटना।